इटारसी। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा इटारसी ने आतंकवाद के विरोध में जयस्तंभ पर पुतला दहन किया। भाजयुमो के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के शोपिया में भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौहर बट की नृशंस हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकला एवं जयस्तंभ चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। युमो कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज चौरे, संजय खंडेलवाल, आशीष मालवीय, विपिन चांडक, जोगिंदर सिंघ, गोपाल शर्मा, मनजीत कलोसिया, प्रिंस सलूजा, चेतन चौरे, अलोक गुप्ता, गौरव बड़कर, जित्तू भदौरिया, नफ़ीस, आबू चौकसे, अनु सरवरिया, प्रतीक शुक्ला, संदेश अग्रवाल, शशांक मालवीय, संदेश अग्रवाल, उत्कर्ष मालवीय, अजय श्रीवास्तव, मनीष यादव, अनिमेश शुक्ला, हेमंत वर्मा, सोहन कनोजिया, बिट्टू साहू, छोटू मालवीय, रोहित ग़ौर
एवं अन्य उपस्थित थे।