आदिवासी अधिकार यात्रा की समीक्षा की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रविवार को आदिवासी सेवा समिति तिलक सिन्दूर ने साप्ताहिक आरती और बैठक का आयोजन किया। सर्वप्रथम सावन सोमवार में जो सदस्य व्यवस्था सम्हाले हुये हैं उनमे 15 नये सदस्यों को पीले कुर्ते और और वरिष्ठ सलाहकार समिति से पांच सदस्यों को धोती और कुर्ते भेंट किये गये। समिति अभी तक अपने 42 सदस्यों को आदिवासी पोशाक कुर्ते भेंट कर चुकी है। इसके बाद विश्व आदिवासी दिवस और आदिवासी अधिकार यात्रा जो क्रमश: 9 और 16 अगस्त को गोंडवाना महासभा और आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में सिवनी से निकली गई थी उसकी समीक्षा हुई। इस दौरान अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में विस्थापित गांव के मुद्दे पर चर्चा हुई। अंत में समिति ने डंडा नत्य का आयोजन भी किया।

error: Content is protected !!