इटारसी। मप्र शासन के निर्देश पर नगर पालिका के तत्वावधान में चल रहे आनंद उत्सव के अंतर्गत आज गांधी मैदान पर हॉकी मैच खेला गया। हॉकी मैच में नगर पालिका एकादश और डीएचए एकादश के बीच मैच में डीएचए एकादश दो गोल से विजयी रहा।
रविवार को आनंद उत्सव के अंतर्गत गांधी मैदान में हुए मुकाबले से पूर्व वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एससी लाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, वरिष्ठ खिलाड़ी एमके श्रीवास ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी रूबीन खान, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र जोशी, कमलकांत बडग़ोत्री सहित मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। दोनों ही टीमों ने प्रारंभ से ही तेजी से हॉकी खेलना प्रारंभ किया और ताबड़तोड़ एकदूसरे के गोल पोस्ट पर हमले किए। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 गोल करके बराबरी पर रही। मैच का परिणाम ट्राईब्रेकर के माध्यम से निकाला गया जिसमें डीएचए की टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। मैच में रैफरी की भूमिका संजीव अग्रवाल ने निभाई।