इटारसी। आयुध निर्माणी संस्था की स्थापना दिवस पर शनिवार 17 मार्च को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 18 मार्च को आयुध निर्माणी का स्थापना दिवस होता है, लेकिन इस दिन रविवार होने से यह कार्यक्रम 17 मार्च को किया जा रहा है।
फैक्ट्री के स्थापना दिवस के कार्यक्रम सूर्योदय के साथ ही प्रारंभ हो जाएंगे। पैदल रैली के साथ पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रमों में आयुध प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक संध्या होगी। आयुध निर्माणी सांस्कृतिक समिति के सचिव नीरज चौहान ने बताया कि 17 मार्च की शाम को 6:30 बजे खेल परिसर में मप्र संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या गीत-गजल गायक नितिन अग्रवाल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुति दी जाएगी, इसी तरह आर्मी बैंड द्वारा संगीतमय मूके अभिनय की प्रस्तुति आयुध निर्माणी के कलाकारों द्वारा साथ ही क्लासिकल भारतनाट्यम डांस अभिरामी सुकुमार होशंगाबाद द्वारा किया जाएगा। आयुध निर्माणी के सतपुड़ा क्लब में दोपहर ढाई बजे से प्रदर्शनी एवं वीडियो प्रकाशन होगा जिसमें मुख्य अतिथि जीएम एस सहदेव रहेंगे।