आरजीएस एकेडमी ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम साकेत में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज मंगलवार को सुबह सात बजे हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरजीएस एकेडमी जुझारपुर एवं ढावा कलॉ की कबड्डी टीमों के बीच हुआ। जिसमें आरजीएस ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता की विजेता टीम का खिताब हासिल किया।
ग्राम साकेत की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में होशंगाबाद सहित पूरे प्रदेश की चुनिंदा 35 टीमों ने हिस्सा लिया। सोमवार शाम को दूसरे चरण का खेल प्रारंभ हुआ जो सुबह 07 बजे तक निरंतर चला। प्रतियोगिता का अंतिम मैच आरजीएस एकेडमी जुझारपुर एवं ढावा कलॉ के बीच हुआ जो बेहद रोमांचक रहा। संघर्षपूर्ण मुकाबले में आरजीएस ने जीत हासिल की। विजेता टीम को 15000 रुपए नकद एवं गोल्ड ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम ढावा को 7000 एवं रजत ट्राफी तथा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित करने वाली नसरूल्लागंज टीम को 5000 रुपए एवं ट्राफी प्रदान की गई।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, वरिष्ठ नेता मोहन झलिया एवं ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नवल पटेल शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन गोकुल पटेल ने किया एवं आभार प्रदर्शन संजीव चौरे ने किया। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता को सफल बनाने में विजय पटेल राम ट्रेडर्स, तरुण मोदी, पुरुषोत्तम झलिया, धु्रव बड़कुर, बसंत झलिया, राजीव पटेल, विनीत मोदी, बंटी चौधरी, संचित पटेल, मनोज चैधरी, शिवजी पटेल, लाड़ली पटेल, अरुण बड़कुर राजकुमार चौरे आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!