इटारसी। प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र इंदौर से लौटे एक युवक को उसके ही गांव केसला के जामुनडोल में प्रशासन ने होम क्वारेंटाइन कराया है। यह युवक गांव के लोगों की बात नहीं मानकर गांव में घूम रहा था। पिंटू पिता बिरजू बकोरिया नामक यह युवक आदेश की अनदेखी कर रहा था। जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने एसडीएम सतीश राय को सूचना दी और उनके निर्देश पर प्रशासन की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस के साथ पहुंची और पिंटू को होम क्वारेंटाइन करके उसके घर के एक पेड़ पर सूचना चस्पा की है कि बकोरिया परिवार को होम क्वारेंटाइन किया जाता है।