इटारसी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय 04115/04116 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-इलाहाबाद साप्ताहिक स्पेशल टे्रन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही हैं। 22 अप्रैल से 24 जून तक 04115 इलाहाबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिये प्रत्येक शनिवार को एवं 23 अप्रैल से 25 जून 2017 तक 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से इलाहाबाद के लिये प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नासिक, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाएगी। इस गाड़ी में 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी तथा 02 एस.एल.आर सहित कुल 20 कोच रहेंगे।