इटारसी। जीआरपी ने 11057 दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से एक यात्री को मदहोशी की हालत में उतारा। बताया जाता है कि वह कोई आर्मीमेन है, जो संभवत: जहरखुरानी का शिकार हुआ है। ट्रेन दोपहर में 1:55 बजे इटारसी आयी तो उसे
बेहोशी की हालत में यहां उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे परिचय पत्र के अनुसार उसका नाम तुंबाकुम है और वह आर्मीमेन है।