होशंगाबाद। दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत नपा होशंगाबाद के सौजन्य से संकल्प जन सेवा समिति द्वारा योजना के घटक सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास में बनाये गये स्व सहायता समूह के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूह की महिलाओं को बचत करना, बचत को एक दूसरे में बाँट कर ऋण से बचत को बढ़ने, नियमित बैठक करना,योजना के सभी लाभ बताना था। नपा अध्यक्ष ड़ॉ. श्री अखिलेश खन्देलवाल द्वारा समूह की महिलाओं को आवर्ती निधि अपने कौशल के लिये कैसे इस्तेमाल किया जाये और सशक्त बनकर अपना रोजगार स्थापित किया जाये टेलीफोन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम मे योजना की सिटी मिशन प्रबन्धक दल की डॉ मयूरी वरवड़े ने सभी महिलाओं को अपने समूह को नियमित रूप से बैठक कर समूह को आगे बढ़ने के बारे मे बताया गया एवं संस्था सचिव अमन चुघ ने बैंक लिंकएज के बारे मे समूह की महिलाओं को पूरी जानकारी दी एवं अपनी बचत को कैसे बढ़ाकर अपने कौशल मे उपयोग किया जाए बताया और समूह की महिलाओ को संकल्प दिलाया की वो अपना समूह नियमित बचत कर, बैठक कर, लेन देन कर, ऋण चुकाकर, एवं कौशल के लिये उपयोग करेंगी। संस्था की जिला समन्वयक श्रीमती ड़ौली हैरी, कार्यक्रम प्रबंधक डॉरिस मोनिका, योगेश कहार,श्रीमती शलेश अग्रवाल, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।