एक नया फीडर बनाकर संकट कम करने की पहल की

Post by: Manju Thakur

परेशानी कम करने नगर ने उठाया कुछ घंटे का कष्ट
इटारसी। शहर के अधिकांश हिस्से को आज छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिली। हालांकि बिजली कंपनी की यह सारी कवायद पिछले वर्षों से हो रही बिजली संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए की गई थी। दरअसल, बूढ़ी माता सब स्टेशन का विद्युत दाब को कम करके कुछ हिस्सों को नए बनाए गए न्यास कालोनी सब स्टेशन से जोडऩा था। इसके साथ ही बूढ़ी माता सब स्टेशन तक डबल सर्किट की लाइन खींची गई।
शहर के सर्वाधिक बिजली समस्या वाले बूढ़ी माता विद्युत सब स्टेशन पर आधे से अधिक शहर के भार को कम करने के लिए रविवार को बिजली कंपनी ने एक साथ कई मोर्चों पर काम किया। दरअसल, यह काफी सुरक्षात्मक तरीके से काम होना था, इसलिए इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। एक साथ एक से अधिक स्थानों पर काम करने से सुरक्षा संबंधी पाइंट को ध्यान में रखना पड़ता है ताकि यदि किसी फीडर को चालू करना पड़े तो बिजली कर्मचारी दुर्घटना का शिकार न हो सके।
बिजली कंपनी ने रविवार को उपमहाप्रबंधक विशाल उपाध्याय के नेतृत्व में पुरानी इटारसी फीडर से जुड़े पीपल मोहल्ला सब स्टेशन पर भी काम किया इसलिए इस क्षेत्र के साथ ही रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से का विद्युत प्रवाह भी बंद रखा गया था। इसके अलावा शहरी और बूढ़ी माता सब स्टेशन, न्यास कालोनी सब स्टेशन पर काम किया गया है। शहर से जुड़े हिस्सों में तो दोपहर बाद विद्युत प्रवाह सुचारू हो गया था लेकिन बूढ़ी माता सब स्टेशन पर काम बड़ा था। यहां डबल सर्किट लाइन खींचना था ताकि आगामी समय में अल्टरनेट सप्लाई लाना हो तो इसके लिए कोई परेशानी न हो।
श्री उपाध्याय ने बताया कि न्यास सब स्टेशन से एक नया सूरजगंज फीडर को चालू किया है और यहां से 22 एम्पीयर दाब के साथ विद्युत प्रवाह चालू कर दिया है। इससे मालवीयगंज फीडर से हटाकर सूरजगंज, 13 वी लाइन, नवमी लाइन, न्यास कालोनी को जोड़ा गया है। अब मालवीयगंज फीडर पर भी दाब कम हो गया है।

error: Content is protected !!