एनएच 69 और पीपल मोहल्ला से अवैध शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे मादक प्रदार्थो के विरुद्ध विशेष अभियान में आज मुखबिर की सूचना पर जिंद बाबा होशंगाबाद रोड इटारसी से शिव कुमार जाटव पिता बाबूलाल जाटव को अवैध रूप से शराब बेचते हुए 50 क्वार्टर देशी शराब के साथ पीएसआई जय नलवाया, आरक्षक संगीत, हेमंत, वीरेंद्र ने गिरफ्तार कर 34(1) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की।
इसी तरह से ओवरब्रिज के नीचे पीपल मोहल्ला से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की है। शराब की कीमत करीब 15 सौ रुपए बतायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शुभम पिता संतोष नायक 19 वर्ष निवासी गोलनदास के चाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
तवानगर थाना अंतर्गत ग्राम की डीआरओ कालोनी से पुलिस ने प्रकाश पिता शिवदयाल भुसारे 28 वर्ष निवासी ग्राम चीचा, हाल निवास तवानगर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर महुआ की शराब जब्त की है।

error: Content is protected !!