इटारसी। ओवरलोड रेत सहित अन्य मामले में पकड़ाए तीन वाहनों पर सीजीएम कोर्ट होशंगाबाद ने 96 हजार रुपए का जुर्माना किया है। रामपुर पुलिस द्वारा की कार्रवाई में पकड़े गए वाहनों पर हुआ है जुर्माना।
इन वाहनों पर जुर्माना
-ट्रक एमपी 09 जीजी 9315 ड्रायवर लखन कर्मा, निवासी सतजाना खरगोन, मालिक लखन कर्मा निवासी सतजाना खरगोन
-जुर्माना 30 हजार रुपए
-मिनी ट्रक क्रमाक एमपी 09 एचजी 5963, चालक मनीष कर्मा पिता लखन कर्मा निवासी सतजाना खरगोन, मालिक : लखन कर्मा निवासी सतजाना खरगोन,
-जुर्माना 16 हजार रुपए
एमपी 09 जीएफ 5186, चालक अशोक नायक निवासी रामेश्वर नायक निवासी उज्जैन, मालिक शैलेंद्र बोरासी पिता अजय बोरासी
-जुर्माना 50 हजार रुपए।