कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा और इसमें सफलता भी हासिल की। शनिवार की रात 9 बजे से प्रारंभ सिटी पुलिस का अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान आज भी जारी रहा। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्यूयार्ड मुक्तिधाम के पास से एक युवक को शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्तिधाम न्यूयार्ड के पास से घेराबंदी कर उदय राजपाल पाठक पिता पृथ्वीराज पाठक निवासी वेंकटेश नगर 12 बंगला को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी शराब तस्करी व आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है, पुलिस लंबे समय से उस पर नजर रखे हुए थी। पुलिस ने आरोपी पर धारा 34 (2)का मामला दर्ज कर कोर्ट पेश किया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!