कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा, ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ. मेहरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि महाविद्यालय में होने वाली प्रतियोगिता छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के अवसर प्रदान करती है। इस हेतु छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिये। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी ने कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करता है तथा उन्हें अपनी कला एवं संस्कृति को बनाये रखने एवं निरंतर इससे जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। साथ ही इन्होंने तीन दिवसों तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं उनके नियमों से छात्राओं को अवगत कराया।
युवा उत्सव के पहले दिन महाविद्यालय में एकल गायन सुगम, समूह गान भारतीय, समूह गायन पाश्चात्य, काटूर्निंग एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का संलाचन छात्रा अनुष्का दीक्षित एवं शिवानी जाटव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. व्हीके राणा, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, आनंद पारोचे, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह, प्रियंका भट्ट, सरिता मेहरा, कामधेनु पटोदिया, सुषमा चौैरसिया, महेन्द्रिका मालवीय, चारू तिवारी, सोनम शर्मा एवं कालेज की छात्राएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!