कपड़े, नगदी और अन्य चीजें ले उड़े चोर

Post by: Manju Thakur

कल्याण के पास पानी में नशा मिलाकर यात्री को सुला दिया
इटारसी। मुंबई से अपने घर लौट रहे उत्तरप्रदेश के दो यात्रियों को अज्ञात ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उनके पास रखे कपड़े, नगदी और अन्य सामान उड़ा लिया। यात्रियों को मदहोशी में यहां उतारकर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
सरकारी अस्पताल में भर्ती कन्हैया पिता रामशेर 32 वर्ष ने बताया कि वे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 11093 महानगरी एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए निकले थे। जब ट्रेन कल्याण पहुंची तो प्यास लगने पर वे पानी लेने उतरने लगे तो साथ बैठे यात्री ने कहा कि उसके पास पानी रखा है, उसे पी लो फिर पानी ले आना। दोनों ने उस यात्री की बोतल का पानी पी लिया। इसमें कन्हैया ने कम मात्रा में पानी पीया जबकि अक्षय लाला 32 ने अधिक पानी पी लिया। अक्षय को शाम तक होश नहीं आया था जबकि कन्हैया को हल्का होश था जो बात करने की स्थिति में था। उसने बताया कि उसके दो बैग चोरी हुए हैं जिसमें उसके घर पर होने वाली शादी के लिए कपड़े थे। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, बैग में दो सौ नगद और पेंट की जेब के भीतर वाले पॉकेट में सात हजार रुपए नगद थे। वे सारे चले गए। अक्षय को होश आने पर पता चलेगा कि उसके पास से कितनी चोरी हुई है।

error: Content is protected !!