इटारसी। जमानी से 3 किलोमीटर विस्थापित गांव नयामाना में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तीखड़ की टीम ने जीत लिया। प्रतियोगिता में 30 टीमें शामिल हुई थीं। तीन दिन चली प्रतियोगिता के बाद फाइनल मुकाबला ग्राम तीखड़ ए और तीखड़ कालोनी बी के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का परिणाम रात 2 बजे आया जिसमें तीखड ए विजेता रही जिसे पुरस्कार के रूप में 7000 रुपए और उपविजेता विजेता तीखड कॉलोनी बी को 5000 रुपए दिये गये। तृतीय स्थान पर ग्राम खटामा ए की टीम को 3000 रुपए मिले, चौथे स्थान पर घूमडदेव एवं ग्राम झुनकर को 1001-1001 रुपए मिले। इस दौरान मटकी फोड़ का आयोजन भी किया जिसमें पहले रेड में ही जमानी के देव यादव ने 1500 रुपए जीत लिये। गांव के सभी समस्त आदिवासियों ने सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। ग्राम अध्यक्ष लच्छीराम अहके, रामचरण हरिराम अहके, सोहनलाल मर्सकोले, खेमचंद उइके, कमलेश, संजू विश्वकर्मा, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिन जीतेंद्र इवने एवं मीडिया प्रभारी विनोद वारीवा उपस्थित रहे।