इटारसी। विगत दिनों घरों पर किए गए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के पुतले दहन को लेकर, कांग्रेसजनों पर की गई एफआईआर को लेकर आज डीआईजी होशंगाबाद रेंज अरविंद सक्सेना से जिले में कांग्रेसी नेताओं के विरूद्ध दर्ज किए गए अपराध की जाँच कर खात्मा किए जाने को लेकर हस्ताक्षरित ज्ञापन सौपा। इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के प्रदेश सचिव रमेश के साहू अधिवक्ता, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पुष्पराज पटेल, पूर्व सोहागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय, होशंगाबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सैनी आदि उपस्थित थे। इस चर्चा के दौरान कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश सचिव रमेश के साहू ने राज्यसभा सांसद व देश के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनख़ा, डीआईजी अरविंद सक्सेना से मोबाइल पर इस मामले को लेकर बात भी की।