कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, किया पुतला दहन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress )के आह्वान पर नगर कांग्रेस इटारसी(Congress Itarsi) इकाई एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग ने केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम (Petrol Diesel Price), बढ़ते अपराध, कोरोना महामारी में जनता की अनदेखी, स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, देश की सुरक्षा में नाकामी जैसे सवालों को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस (Congress ) ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पतन के लिए भाजपा (BJP) को दोषी बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या के सौ दिन(100 Days) निरुपति किया। इटारसी नगर कांग्रेस कमेटी व होशंगाबाद जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने सरदार पटेल मूर्ति सतरस्ता पर नारेबाजी की व मोदी सरकार व शिवराज सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ( Vijay Dubey Kaku Bhai) ने कहा कि भाजपाई अपनी नाकामियों को छुपाने कांग्रेस (Congress ) पर बेवजह आरोप मढ़ रहे हैं। नगर अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore) ने कहा कि भाजपा ने कोविड के दौर में खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की प्रदेश सरकार को गिराया और लोकतंत्र की हत्या की। तबसे 100 दिनों में प्रदेश में अपराध, अवैध उत्खनन, भ्रष्टाचार, बिजली बिल, पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता पिछड़ा वर्ग शैलेन्द्र पाली ( Shailendra Pali) ने कहा कि शिवराज सरकार ( Shivraj Government) ने इस वैश्विक महामारी के दौर ने भी अपने हितों व लाभ के अवसर तलाशे सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। प्रदेश पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष मोहन झलिया ( Mohan Jhaliya) ने कहा कि ये सरकार आमजन की अनदेखी कर रही है।
इस अवसर पर मधुसूदन यादव, अशोक जैन, नितिन यादव, योगेश त्रिवेदी, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, सौम्य दुबे, अजय मिश्रा, हरीश मालवीय, परमजीत सिंह सलूजा लाली, विक्रमादित्य तिवारी, पवन पटेल, रूबीन खान, रौनक छाबड़ा, धर्मेंद्र मालवीय, नीरज राठौर, अमल सरकार, जग्गू वीरा, सतीश सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!