इटारसी। राष्ट्रीय कवि संगम मध्यप्रदेश के तत्वावधान में नगर राज भाषा क्रियान्वयन समिति आर्डनेंस फैक्ट्री के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस पर एक काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
कारगिल विजय दिवस पर आर्डनेंस फैक्ट्री के कम्युनिटी हाल में काव्य संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम में हास्य रस के ओजस्वी कवि शशि कांत यादव, सुमित ओरछा, अशोक जमनानी, मुकेश शांडिल्य, ममता बाजपेई, अपूर्वा चतुर्वेदी, बलराम बल्लू, सुनील भिलाला आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस अवसर पर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक एच आर दीक्षित, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, अनिल कोठारी, सीनियर डीई खरे, एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर भटनागर, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सुधीर गोठी, अथर खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन सांस्कृतिक समिति के सचिव नीरज चौहान एवं कवि सम्मेलन का शशिकांत यादव ने किया। आभार एजीएम प्रसाद ने किया। इसके पूर्व अथितियों का स्वागत वक्र्स मैनेजर श्री पाल एवं नगर राजभाषा क्रियान्वयन समिति के सचिव उपाध्याय ने किया।