कार्यशाला : पत्रकारिता का प्रशिक्षण शिविर 3 से 9 फरवरी तक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समाज में सार्थक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य से होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ इटारसी 3 से 9 फरवरी तक पत्रकारिता का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार एवं विशेषज्ञ प्रतिभागियों को पत्रकारिता के गुर सिखायेंगे।
होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल सहित अन्य जिलों के आंचलिक एवं शहरी पत्रकारों के साथ-साथ मीडिया एवं पत्रकारिता में रुचि रखने वाले युवक-युवती एवं नागरिक भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र और संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित नागे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वय हैं। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष विनय मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी ने जिले के आंचलिक एवं शहरी पत्रकारों से शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया है।

error: Content is protected !!