हड़ताल करने रेलकर्मियों को कर रहे तैयार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज़ यूनियन के तत्वावधान में रेलवे कर्मचारियों पर लगातार बढ़ रहे दबाव एवं उनको सुविधाएं जो मिलनी चाहिए नहीं मिलने के विरोध में विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। 2 से 7 जनवरी तक देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में विरोध सप्ताह पूरे जबलपुर जोन में मनाया जा रहा है। जिसमें कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल में लाल झंडा यूनियन के कामरेड डिपो-डिपो में जाकर रेलवे कर्मचारियों को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में जागरूक कर रहे हैं।
इसी संबंध में रविवार को इटारसी के इंजीनियरिंग शाखा के सभी पदाधिकारी, सचिव कामरेड अग्रवाल के नेतृत्व में इटारसी से बानापुरा रवाना हुए और छोटे-छोटे स्टेशनों पर लाइन पर जाकर ट्रैकमेनों को इस हड़ताल के समर्थन में बताया और जागरूक किया। रेलवे कर्मचारियों को इस दौरान बताया जा रहा है कि निजीकरण, एनपीएस रेलवे में ना मिलने वाली सुविधाएं भारत सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों को दिन प्रतिदिन शोषित किया जाना और धीरे-धीरे रेल को निजी हाथों में देने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसके खिलाफ हड़ताल बहुत आवश्यक है। इस दौरान एमके अग्रवाल, सुधीर गौर, पीएन सिंह, अशोक शर्मा, अमित सिंह, शरीफ एवं राजेंद्र लोवंशी उपस्थित थे। उक्त जानकारी यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।
कामरेड केके शुक्ला ने इस देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बताया कि यदि रेलवे कर्मचारी अभी जागरूक नहीं हुए और अपने हक के लिए लड़ाई नहीं की और हड़ताल नहीं की तो आने वाले समय में भारत सरकार रेलवे को पूरा निजी हाथों में देने का प्रयास कर रहा है। धीरे-धीरे यह प्रतीत हो रहा है कि रेल निजीकरण की ओर बढ़ रही है। इसलिए सभी रेलवे कर्मचारियों से अपील है कि अपने हक के लिए जागरूक हों।

error: Content is protected !!