सीएमओ ने किया निरीक्षण, ट्यूबवेल खनन होगा
इटारसी। कावेरी इस्टेट में पेयजल की समस्या की सूचना के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे ने आज सुबह कालोनी का दौरा किया। उन्होंने वहां कालोनी के निवासियों से चर्चा की। कालोनी के लोगों ने बताया कि यहां पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, यदि इसे चालू कर दिया जाए तो यहां की पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। सीएमओ श्री दुबे ने तत्काल जल विभाग के जोन प्रभारी को निर्देश दिए के इस पर काम कराया जाए। कालोनी के लोगों ने एक नलकूप खनन की मांग भी की जिसे सीएमओ श्री दुबे ने स्वीकार कर लिया।
कालोनी के कैलाश डोंगरे ने बताया कि यहां सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है, जिस पर कल से ही इसमें सुधार के लिए कर्मचारी की तैनाती के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी को दिए। इस अवसर पर कालोनी के एसके तिवारी सहित अनेक निवासी मौजूद थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि कालोनी के लोगों की समस्याओं की जानकारी मिली थी, वे देखने आए हैं, जल्द ही इनके द्वारा बतायी गई समस्याओं का निदान किया जाएगा।