कावेरी एस्टेट में रविवार को मिलेगी जैविक सब्जियां

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम सेवा समिति रोहना, निटाया के तत्वावधान में हर माह के पहले रविवार को लगने वाले जैविक उत्पादों के बाजार में उपभोक्ताओं की मांग पर अब हर सप्ताह रविवार को जैविक सब्जियों की एक स्टाल लगायी जाएगी। पहली जैविक सब्जी स्टाल रविवार 1 दिसंबर को कावेरी एस्टेट के श्री दुर्गा मंदिर के चबूतरे पर लगेगी।
ग्राम सेवा समिति से जुड़े प्रोफेसर कश्मीर सिंह उप्पल ने बताया कि जैविक बाजार में ग्राहकों ने हर सप्ताह सब्जियां उपलब्ध कराने की मांग की थी। सिवनी मालवा तहसील से एक किसान रामकृष्ण रघुवंशी ने हर रविवार को सब्जियों का स्टाल लगाने की स्वीकृति दी है और श्री रघुवंशी 1 दिसंबर को सब्जियां लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को वे लौकी, पालक, गिलकी, बैंगन, पपीता, मैथी, भिंडी और टमाटर लेकर आ रहे हैं। वे सुबह 9 बजे तक कावेरी एस्टेट पहुंच जाएंगे। पहला स्टाल कावेरी एस्टेट के दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। ग्राहकों के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां जैविक सब्जियां उपलब्ध रहेंगी।

error: Content is protected !!