होशंगाबाद। कलेक्टर प्रियंका दास गत दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होने ग्राम रैसलपुर पहुंची थी। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्राम रैसलपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाडी में बच्चों का ग्रोथ चार्ट देखा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि प्रत्येक बच्चे का ग्रोथ चार्ट नियमित रूप से अपडेट करें। उन्होंने बच्चों से कविताएं सुनी एवं उन्हें चॉकलेट वितरित की। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि रैसलपुर आंगनबाड़ी में कोई भी अतिकम वजन का बच्चा नहीं हैं तथा यह आंगनबाडी कुपोषण मुक्त हो चुकी है। कलेक्टर ने इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि आंगनबाडी मे आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी करें ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित ना रह पाए। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों को पढाने के लिए एजुकेशनल चाटर्स लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं रैसलपुर आंगनबाडी की अटल बाल पालक श्रीमती संगीता सोलंकी, परियोजना अधिकारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।