किया संगीत कलाकारों का सहयोग

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। नवग्रह दुर्गा मंदिर समिति ने शहर और आसपास के संगीत कलाकारों को खाद्य सामग्री का सहयोग किया है। मां के बेटे जागरण समिति के संचालक आलोक शुक्ला ने ऐसे कई कलाकारों के लिए मदद मांगी थी, जो जरूरतमंद हैं, क्योंकि लॉक डाउन के चलते कार्यक्रम नहीं होने से उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है।
मामले में संज्ञान लेते हुए नवग्रह दुर्गा मंदिर समिति के प्रमोद पगारे ने श्री शुक्ला को खाद्य सामग्री के पैकेट्स उपलब्ध कराये और जरूरत पडऩे और सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। श्री शुक्ला ने समिति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि वे स्वयं अपने साथी कलाकारों को यह खाद्य सामग्री देने उनके घर जाएंगे। ऐसे कलाकार पुरानी इटारसी, पथरोटा, सनखेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!