इटारसी। भले ही सरकारी वाहनों से लालबत्ती हटा दी गई हों, लेकिन लालबत्ती का क्रेज अब भी है। इसका पता तब लगा जब एक लालबत्ती प्रेमी किसान ने अपने ट्रैक्टर पर ही लालबत्ती लगाकर सायरन भी लगा दिया। उसका यह लालबत्ती प्रेम उस पर भारी पड़ गया और उसे पुलिस की मेहमानी करनी पड़ रही है। आज ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे 69 पर चैकिंग के दौरान ऐसे ही एक लालबत्ती और सायरन लगे ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को थाने में खड़ा कर लिया है।