इटारसी। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के प्रयासों के बीच नगर पालिका का स्वच्छता विभाग लगातार मैदानी और आफिस में कार्यरत अमले के सहयोग से शहर के विभिन्न वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव, सेनेटाइजर का छिड़काव के साथ ही शाम को फॉगिंग का काम कर रहा है।
नगर पालिका के स्वच्छता अमले द्वारा आज शुक्रवार को न्यास कालोनी में कीटनाशक का छिड़काव, जयस्तंभ, भारत टाकीज रोड, सब्जी मंडी में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही सूरजगंज, सोनासांवरी नाका सहित शहर के अनेक वार्डों में फॉगिंग का कार्य किया। जिन गलियों में वाहन नहीं जा पा रहा है, वहां सफाई कर्मचारी पैदल जाकर फॉगिंग कर रहे हैं। किसान सतीष पटेल मुन्ना ने नगर पालिका को अपना टैंकर उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से नगर पालिका शहर की सड़कों और नालियों के किनारे सेनिटाइजर का छिड़काव कर रही है।