इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में का करने वाले किसानों, व्यापारियों, हम्माल, तुलावटियों और आमजन की पेयजल संबंधी दिक्कतों को देखते हुए मंडी समिति ने अब नगर पालिका की पाइप लाइन से मंडी को पानी देने की मांग की है। मंडी अध्यक्ष के हस्ताक्षर से एक पत्र आज मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को सौंपकर यह मांग की है।
मंडी समिति ने कहा है कि मंडी परिसर शहर के वार्ड 9 के अंतर्गत आता है, नगर पालिका परिषद की जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था की पाइप लाइन का कनेक्शन मुख्यमंडी में भी किया जाए तो यहां की पेयजल समस्या हल हो सकेगा।