केसला के पास दुर्घटना में कटनी विधायक की बेटी की मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जनपद पंचायत केसला मुख्यालय के सामने रात करीब 12:30 बजे बैतूल जिले के शाहपुर में पदस्थ वन विभाग के एसडीओ का सरकारी वाहन सामने से आ रहे एक खाली डंपर से टकराया गया। घटना में एसडीओ बीपी बाथमा सहित पांच लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार उपचार के दौरान श्री बाथमा की पत्नी आरती की मौत हो गई। बताया जाता है कि आरती बाथमा कटनी के विधायक मोती कश्यप की बेटी थी। सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।
केसला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे बैतूल तरफ से आ रहे खाली डंपर क्रमांक एमपी 09, एचएच 5844 से एसडीओ की गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना के वक्त एसडीओ श्री बाथमा अपने वाहन से होशंगाबाद से शाहपुर लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी आरती बाथमा, बच्चे आदित्य 14 और आर्यमान बाथमा 7 वर्ष भी थे। जीप में वन मंडल का कर्मचारी भाऊराव कोशे और अर्जुन वर्मा भी थे। घटना में घायल हुए सभी को होशंगाबाद स्थित नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है। नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली है।

error: Content is protected !!