इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के केसला ग्रामीण मंडल ने आज केसला में बजरंग मंदिर के सामने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने से मूल्य वृद्धि के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी ने केसला में प्रदेश सरकार द्वारा वेट बढ़ाने से हुई पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि का विरोध किया और मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित, सदस्यता प्रभारी प्रमेश मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील बाबा, उपाध्यक्ष राजेश यादव, बृजेश यादव, भाजपा मंडल महामंत्री सुशील बरकड़े, अजय बाजपेई, सुनील राठौर, बंटी मालवीय, अंतराम धुर्वे, संतोष राठौर, डॉ रामकिशोर यादव, रामभरोस पवार, शैलेन्द्र मिश्रा, निर्भय यादव, शिवनाथ यादव, राधेश्याम ठेकेदार, बनवारी राठौर, शानू राठौर, राजेश राठौर, हरी श्रीवास, रामेश्वर, लक्ष्मी कटारे, सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।