इटारसी। जिनकी अथक मेहनत से शहर कोरोना मुक्त हुआ है, उनका सम्मान वार्ड 27 इंगलचाल में स्थित शंकर मंदिर में किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े कोरोना योद्धा शामिल हैं।
कोरोना संकट में इटारसी वार्ड 27 में स्वास्थ विभाग व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण निष्ठा से कार्य कर वार्ड व शहर को कोरोना मुक्त करने पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वास्थ विभाग एलएचवी नॉर्टन मैडम, राजपूत मैडम, आशा बोरकर, रीता तिवारी, अनिता पटेल, रानी राठौर, ज्योति जुनानिया, सुजाता सराठे, अर्चना चौरे, सुषमा, सविता, रश्मि तोमर, अमीना अंसारी, रजनी सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल थीं। इस अवसर पर पत्रकार नवनीत कोहली, डॉ. श्रीधर बघेल, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, सुधीर मौर्य, बेअंत बंजारा, रोहित वेषकर, विजेंद्र सराठे सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।