कोरोना को लेकर नपा ने चलाया अभियान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना वायरस को लेकर जन जागरण अभियान चला रखा है। मंगलवार को समस्त वार्ड जमादारों को स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाए। उनको बताया कि वे अपने वार्डों में लोगों को सचेत करें कि खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द हो तो तुरंत स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क करें या 104 पर संपर्क करें।
आज जमादारों ने वार्डों में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए नागरिकों से कहा कि नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं, हाथ मिलाने की वजह हाथ जोड़कर नमस्ते करें, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न कर, छींकते और खांसते समय नाक और मुंह रुमाल से ढंके, जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाए रखें, खांसी बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही उपचार लें, अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें। जमादारों ने कोरोना से बचाव के लिए एक जागरुकता पर्चा भी वितरित किया है जिसमें कोरोना वायरस एवं अनेक प्रकार की घातक बीमारियों के बारे में समझाइश दी गई कि आप भी सावधानी बरतें और पंफलेट्स के माध्यम से आप लोगों से संपर्क कर समझाइश दी। इस दौरान वार्ड जमादार एवं स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल उपस्थित रहे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय ने भी जनता से अपील की है कि सावधानी बरतें और कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!