कोरोना संदिग्ध की निगेटिव आई रिपोर्ट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। चार दिन पूर्व न्यूयार्ड स्थित एक रेलवे कर्मचारी को कोरोना संदिग्ध मानकर भोपाल रेफर किया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना निगेटिव पाया गया। इस प्रकार अभी तक इटारसी में कोई भी कोरोना पाजीटिव मरीज नहीं मिले है।
विश्व के साथ देश में कोरोना की दहशत लगातार बढ रही है। मप्र के भी कुछ शहरों में बढते मरीजों को देखते हुए कोरोना वायरस का खौफ कम होने की बजाय बढ़ ही रहा है। लेकिन होशंगाबाद जिला एवं इसके अंतर्गत इटारसी शहर में खुश होने वाली बात यह है कि अब तक यहां से किसी भी संदिग्ध की जांच रिपोर्ट पाजीटिव नहीं मिली। चार पांच दिन पूर्व न्यूयार्ड स्थित रेलवे अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी प्रदीप को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे भोपाल रेफर किया था। जिसकी कोरोना जांच के बाद जो रिपोर्ट आई है। सीमएचओ सुधीर जैसानी के अनुसार रेलवे कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव है। इटारसी के जीन मोहल्ला निवासी एक बिजली कर्मचारी को भी अधिक बीमार होने पर भोपाल रेफर किया था। लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हालांकि एहतियात के तौर पर मृतक के परिजनों को घर में ही आईसोलेट करके रखा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!