कौशल विकास में प्रमाणीकरण परीक्षा हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका इटारसी द्वारा संचालित अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एनयूएएम के अंर्तगत मध्यांचल उत्कर्ष बहुउददेषीय विकास समिति द्वारा बेसिक स्बिंग आपरेटर कोर्स द्वतीय ग्रुप का प्रशिक्षणोपरांत अंतिम मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन संस्था के प्रशिक्षण केन्द्र पर संपन्न हुआ। अंतिम मूल्यांकन परीक्षा भारत सरकार द्वारा चयनित जेव्ही क्रोम प्रायवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा की गई जिसमे असेसमेन्ट संस्था से आये अजीत कुमार केशवानी द्वारा 20 प्रशिक्षणार्थियो का थ्योरी, प्रायोगिक, वायवा के माध्यम से अंतिम मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर एनयूएएम शाखा के परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा एवं सिटी मेनेजर बीएस राजपूत द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण संस्था के संचालक अजय मंजारिया ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे वाले राशन कार्ड वाली महिलाओं के लिये उनकी संस्था द्वारा बेसिक स्बिंग आपरेटर का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें प्रमाण पत्र भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा दिया जायेगा एवं यदि ये रोजगार करना चाहेंगे तो रोजगार मेले के माध्यम से इन्हें विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिलाने में मदद की जायेगी। अन्यथा स्वरोजगार के माध्यम से अपना कार्य शुरु कर सकते है।

error: Content is protected !!