पिपरिया। सर्व स्वर्णकार महासंगठन का क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं बैठक पिपरिया के मंगल भवन में आयोजित की गई। नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, बनखेड़ी, सेमरी हरचंद, बाबई, पिपरिया, होशंगाबाद, इटारसी, बरेली,उदयपुरा, सांडिया, सांइखेड़ा, कौड़िया के पदाधिकारियों, सदस्यों, जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। सर्व स्वर्णकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विश्वनाथ सोनी ने संगठन की गुणवत्ता बढ़ाने, अनुशासन एवं सक्रियता पर जोर देते हुए कहा कि आज स्वर्णकार समाज को सशक्त बनने के लिए छोटी छोटी बातों की अनदेखी तथा लक्ष्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता अधिक है। हमारे सामने व्यापारिक चुनौतियाँ अधिक हैं। हमारे कारीगर बंधुओं को शासकीय सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक मिलना चाहिये।
राष्ट्रीय महामंत्री तेजराम सोनी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदामा सोनी,रामशंकर सोनी, वरिष्ठ संरक्षक डॉ. राजेंद्र सोनी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी राजेंद्र सोनी होशगाबाद,राजू सोनी- राष्ट्रीय संगठन मंत्री इटारसी, जिलाध्यक्ष मोहन सोनी, विजय सोनी ने अपने अपने विचार रखे। आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। संस्था के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री श्यामसुन्दर सोनी, नगर अध्यक्ष उमाशंकर सोनी, युवा अध्यक्ष पंकज सोनी, सचिव दीपेश सोनी, धीरज सोनी ने अपने सुझाव रखे। संचालन पार्षद किशोर डाबर ने किया। सागर महापौर अभय दरे के प्रकरण में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार को तीन सौ स्वर्णकारों ने सौंपा।
उक्त बैठक में रमेश सोनी इटारसी, रामदास सोनी, लल्ला सोनी, रविकांत सोनी, महेश सोनी, डॉ.सुशील सोनी, राधेश्याम सोनी, रहीस सोनी, रविशंकर सोनी द्वय, भवानी सोनी, राधेश्याम सोनी द्वय, नन्हेलाल सोनी, बद्रीप्रसाद सोनी,प्रकाश सोनी,शम्भू सोनीद्वय, रमेश सोनी,विजय सोनी,रमाकांत सोनी, मदन सोनी, रामप्रसाद सोनी, सुनिलकांत सोनी, राकेश सोनी, कमलेश सोनी के साथ सैकड़ों स्वर्णकार बंधुओं ने भाग लिया।