खेल दिवस : शैफाली के परिजनों का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय गल्र्स कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कालेज के छात्रा और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी शैफाली रजक के माता-पिता श्रीमती ज्योत्स्ना और दीपक रजक का सम्मान किया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम हुए। शूटिंग खिलाड़ी शैफानी की मां श्रीमती ज्योत्स्ना रजक ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शैफाली की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने अपने भाषण में खेल दिवस पर खेलों से होने वाले लाभ बताये राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपिका माण्डवी, संचिता घन, कविता उइके, पूजा चौहान, आरती बांधे, ज्योति बड़कुर, पूजा प्रजापति, निशा यादव, दीपिका जनोरिया, पूजा शाह आदि ने मंच से खेल जीवन के अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाविद्यालय में टेबल-टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिता हुई। टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम पूजा चौहान, द्वितीय दीपिका जनोरिया एवं तृतीय पूजा प्रजापति तथा कैरम प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति बड़कुर, द्वितीय पूजा प्रजापति और तृतीय पूजा शाह रही।
कार्यक्रम में डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, आनंद कुमार पारोचे, डॉ.संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, शिरीष परसाई, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. शिखा गुप्ता, सोमेश राठौर, श्रीमती प्रियंका भट्ट, पूनम साहू, पुष्पा दवंडे, सोनम शर्मा, कामधेनु पटोदिया, महेन्द्रिका मालवीय, हेमंत गोहिया, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाहा एवं समस्त स्टॉफ और छात्रा उपस्थित थी।

error: Content is protected !!