शिविर खत्म, स्कूल के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में तीन दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर में का समापन हो गया। बुधवार को सायंकाल कैंप फायर में मुख्य अतिथि के रूप में आए कमांडेंट सीपीई इटारसी ब्रिगेडियर एसएस राजन, विशिष्ट अतिथि मेघा आर रुद्र तथा स्थल निर्देशक और विद्यालय प्राचार्य आर के रुद्र उपस्थित रहे। कैंप फायर में स्काउट्स तथा विभिन्न केन्द्रीय विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में तीन दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर स्काउट्स के तीसरे दिवस का प्रारंभ सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ। कार्यक्रम में सभी धर्र्मों के प्रतिनिधियों ने सर्वधर्म प्रार्थना कर विश्व शांति का संदेश दिया। तीन दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर के समापन पर गुरुवार को मुख्य अतिथि मेघा आर रुद्र तथा स्थल निर्देशक और प्राचार्य आर के रुद्र की उपस्थिति में सभी प्रशिक्षक को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। कार्यक्रम में एस गोथरवाल ने आभार व्यक्त किया। अंत में फ्लेग लोअरिंग प्राचार्य ने की।

error: Content is protected !!