गणतंत्र दिवस : पीटी अभ्यास शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गणतंत्र दिवस पर नन्हें विद्यार्थियों की पीटी कला आपको आकर्षक लगे, इसके लिए गांधी स्टेडियम में पीटी का पूर्व अभ्यास शुरु हो गया है। पीटी प्रदर्शन में शहर के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के करीब चार सौ बच्चे भाग लेते हैं। पहले दिन छह स्कूल अभ्यास में शामिल होने आए थे, दूसरे दिन से स्कूली बच्चों की संख्या बढ़ेगी।
एक के पीछे एक कई कतार में बच्चे पीटी का अभ्यास कर रहे हैं। पहले दिन फ्रेंन्ड्स स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, श्री टैगोर विद्या मंदिर, ज्ञानगंगा स्कूल, सेंट पॉल स्कूल और शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ल के बच्चों ने पीटी अभ्यास में भाग लिया था। सेवानिवृत्त शिक्षक केके दुबे, उस्मान खान और आशीष भदौरिया इन बच्चों को शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर जब ये बच्चे अपने स्कूलों की यूनिफार्म में आएंगे और हाथा में राष्ट्रध्वज के तीन रंगों के रिबन और बैलून होंगे तो इनको देखना न सिर्फ आंखों को भाएगा बल्कि मन को भी सुकून देगा। इस शारीरिक प्रशिक्षण में न सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा बल्कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ये नन्हे सितारे जब चमकेंगे तो स्टेडियम में मौजूद हरेक शख्स इनके एक साथ एकरूप प्रदर्शन के कायल हो जाएंगे। आज से गांधी स्टेडियम के मैदान पर पीटी का अभ्यास शुरु होने के साथ ही मुख्य समारोह की तैयारियां भी शुरु हो गयी हैं। पीटी का यह अभ्यास बच्चों के प्रदर्शन में एकरूपता लाने के लिए 25 जनवरी तक चलेगा। दो दिन लगातार पीटी प्रदर्शन के बाद इन बच्चों के प्रदर्शन के साथ बैंड की धुन और एनसीसी और स्काउट गाइड की कदम ताल भी दिखाई देगी, क्योंकि 18 जनवरी से यहां परेड का पूर्व अभ्यास भी प्रारंभ हो जाएगा।

error: Content is protected !!