गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम कुंड में करने की अपील

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका ने अनंत चतुर्दशी पर रविवार को होने वाले गणेश विसर्जन के लिए मेहरागांव नदी पर कृत्रिम कुंड तैयार कराया है। इस कुंड में मां नर्मदा का जल लाकर डाला गया है। नगर पालिका ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेहरागांव नदी किनारे कृत्रिम कुंड बनाकर विसर्जन की व्यवस्था की है, साथ ही विसर्जन स्थल पर लाइटिंग, सफाई आदि करायी जा रही है।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने श्री गणेश के भक्तों, उत्सव समिति के सदस्यों ने आग्रह किया है कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम कुंड में ही करें, ताकि हम नदी के जल को प्रतिमा में मौजूद रासायनिक रंगों से बचाकर प्रदूषित होने से बचा सकें। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कहा कि हम दस दिन सेवा के बाद भगवान को विदाई देते हैं तो प्रकृति भी उसी ईश्वर की बनायी है, उसकी रक्षा के लिए हम थोड़ी समझदारी का परिचय देकर काम करें और नपा द्वारा बनाए कृत्रिम कुंड में ही विसर्जन करें। इससे हम नदी को तो प्रदूषित होने से बचा पाएंगे बल्कि कृत्रिम कुंड में मां नर्मदा का पावन जल डाला जा रहा है, भगवान को नर्मदा जल में विसर्जित कर पाएंगे। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने कहा कि मेहरागांव नदी के किनारे कृत्रिम कुंड का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया है, इसमें नर्मदा जल भी मिलाया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन इसी कुंड में करें।
Sai Krishna1

gold20918

error: Content is protected !!