इटारसी। बुधवार सुबह न्यूयार्ड मालवीय कॉलोनी के पास जंगल में एक मादा हिरण और उसके नवजात का शव मिला। सूचना पर वन विभाग ने दोनों के शव बरामद कर पीएम के बाद अंतिम संस्कार कराया। रेंजर नवल सिंह चौहान के अनुसार आशंका है कि मादा हिरण को शिकारी कुत्तों ने घेरते हुए दौड़ाया होगा, लगातार दौड़कर हांफने से हिरण का गर्भपात हो गया। नाले किनारे इसी वजह से मादा हिरण और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। सूचना पर वन अमले ने उनके शव बरामद कर अंतिम संस्कार कराया। इन दिनों खेतों के आसपास हिरणों के झुंड विचरण कर रहे हैं। कई बार कुत्तों की घेराबंदी होने से इनका शिकार हो जाता है।