इटारसी। जिला हॉकी संघ ने बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर गांधी स्टेडियम के उत्तरी दिशा में टूटी दीवार का निर्माण करने की मांग की है। सीएमओ ने आश्वस्त किया है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
शहर के खेल मैदान गांधी स्टेडियम की उत्तर दिशा में टूटी दीवार को बनाने की मांग लेकर जिला हॉकी संघ के सदस्यों ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। संघ का कहना है कि उक्त मैदान पर बच्चे हॉकी का अभ्यास करते हैं। फ्रेन्ड्स स्कूल तरफ की दीवार नगर पालिका ने कुछ वर्ष पूर्व तोड़ दी थी। मामला कोर्ट में गया था और नपा के तत्कालीन सीएमओ सुरेश दुबे और फ्रेन्ड्स स्कूल गर्वर्निंग बोर्ड के मध्य राजीनामा हुआ था कि स्रूकूल की भूमि पर पाइप लाइन डाली जाएगी तथा पूर्व अनुसार दीवार का निर्माण कर नगर पालिका बाउंड्रीवाल तैयार करेगी। संघ के सदस्यों का कहना है कि बच्चों द्वारा हॉकी खेलते समय बाल बार-बार नाली में जाती है और बच्चे भी कई बार नाली में गिर जाते हैं। इसके साथ ही ग्राउंड की सुरक्षा में भी दीवार बाधक है, अत: यह दीवार बनायी जानी चाहिए।