गोद स्थल पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने इस माह एक ग्राम बम्मनगांव खुर्द तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ता इटारसी को गोद लिया है। मेजर धीरेन्द्र शुक्ल ने बताया की 13 मप्र बटालियन होशंगाबाद के निर्देश अनुसार केन्द्र तथा राज्य सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत प्रत्येक एनसीसी यूनिट के एक ग्राम और एक स्थानीय चौक गोद लेना और निरंतर स्वच्छता जागरुकता का प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने की पहल करनी है।
इसी तारतम्य में आज शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी यूनिट के कैडेट रोहित सिंह, योगेश प्रसाद, कार्तिकेय पटेल, मोहनराव मराठा, संदीप सांगौलकर तथा बालिका एनसीसी कैडेट शालिनी सैनी, प्रियंका सगोरिया, प्रिया पठोदिया, प्रियंका बड़कुर सहित बड़ी संख्या मेंं कनिष्ठ एनसीसी कैडेट्स ने सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर सफाई का कार्य किया तथा आसपास के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। मेजर धीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इसी प्रकार गोद ग्राम में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरुकता का संदेश दिया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट ने उत्साह के साथ गोद स्थल पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।

error: Content is protected !!