ग्रामीणों ने मंदिर तक आने वाले मार्ग की सफाई की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति शाखा तरोंदा के तत्वावधान में ग्राम वासियों ने आज मुक्तिधाम हनुमान मंदिर का रास्ता जो पिछले 3 वर्षों से बंद था, उसको तहसीलदार के आदेश पर खुलवाया था।
ग्रामीणों ने आज एकत्र होकर सारे रास्ते की सफाई की तथा मुक्तिधाम तक का रास्ते में सफाई की और स्वच्छता बनाए रखने के लिए महिला तथा पुरुषों ने अपना योगदान दिया। ग्राम पंचायत की रास्ता ना देख कर स्वयं एकत्र होकर रास्ते कि सफाई सबने मिलकर काम किया। शासन द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये। अभियान मेें करीब सौ महिला पुरुषों ने अपना योगदान दिया जिसमें मुख्य रूप से गजराज सरेआम, राकेश, विजय, दुर्गेश, मनीष तुमराम, राजू टेकाम, महिलाओं में रेखा बाई, कलाबाई, शांति पाल, बुधिया, भगवती परते आदि ने अपना योगदान दिया।

error: Content is protected !!