इटारसी। ग्राम धौंखेड़ा में स्कूल एवं माता मंदिर मार्ग की सीमेंट सड़क बारिश में कीचड़ से सराबोर हो गयी थी। ग्राम पंचायत ने जब इस मार्ग को साफ नहीं कराया तो गांव के युवाओं ने सामूहिक श्रमदान करके सड़क को साफ किया।
ग्राम धांैखेड़ा में जनसहयोग एवं श्रमदान की एक अच्छी तस्वीर सामने आयी है। नवरात्रि के लिए माता मंदिर पर जल चढ़ाने जाने वाली ग्राम धौंखेड़ा की महिलाओं को गंदे रास्ते से न जाना पड़े, इसके लिए गांव के युवाओं ने माता मंदिर मार्ग पर श्रमदान किया। दरअसल, बारिश में सीमेंट कांक्रीट से निर्मित इस रोड पर बड़ी मात्रा में कीचड़ जमा हो गया था। नवरात्रि में माता मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन के लिए जाती हैं। ऐसे में मार्ग में कीचड़ से उनको परेशानी हो रही थी और इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी हो रही थी। जब ग्राम पंचायत ने इसकी सफाई नहीं करायी तो गांव के युवाओं ने श्रमदान करके इस करीब तीन सौ मीटर मार्ग को साफ किया। इस रोड का निर्माण करीब पंद्रह वर्ष पूर्व हुआ था और सड़क के दोनों ओर नाली नहीं होने से कीचड़ जमा हो जाता है। इसी मार्ग पर कक्षा आठवी तक स्कूल भी है। बच्चों को जूते उतारकर स्कूल जाना होता है और फिर हैंडपंप पर पैर धोकर पुन: जूते पहनते हैं, तब कक्षा में जा पाते हैं। ग्रामीण भी इस मार्ग पर निकलते हैं और उनको भी जूते-चप्पल हाथ में रखना पड़ता था। गांव के युवा पिंकू चौरे के नेतृत्व में विष्णु चौधरी, रिंकू चौरे, सुनील चौधरी, दीपक चौरे, बृजेश बड़कुर, लालू बड़कुर आदि ने गेंती फावड़ा व कुदाल लेकर सड़क से कीचड़ हटायी और दूर खेत में ले जाकर फैंका। इसी के साथ ही सड़क के साइड में नाली भी खोदी है ताकि पानी की निकासी हो सके। इस सेवा कार्य के विषय में गांव के बुजुर्ग लालजी राम बड़कुर ने बताया कि जो काम पंचायत ने नहीं किया वह इन युवाओं ने किया है।