शिक्षिकों को दिया उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मंगल भवन केसला में राष्ट्रीय पोषण माह व मिडलाइन टेस्ट हेतु जनपद अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण में समन्वयक वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि स्व-सहायता समूह द्वारा स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु प्रदाय नाश्ते, खाना की गुणवत्ता की प्रतिदिन जांच की जाए, प्रत्येक स्कूल में विशेष दल, प्रभारी व आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की जाए, प्रभारी प्रतिदिन स्वयं के समक्ष में खाना की गुणवत्ता, मीनू की जांच चखकर करें।
जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसी डीएस परमार ने उपस्थित शिक्षकों को मिडलाइन टेस्ट 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को मिडलाइन टेस्ट हेतु डेमो पेपर, पत्रक दिये। केएस कुर्मी कुर्मी ने दक्षता उन्नयन व मध्याह्न भोजन वितरण पर प्रशिक्षण दिया। समन्वयक वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया पोषण अभियान का प्रमुख उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में पोषण स्तर में सुधार लाना नवजात बच्चों में कम वजन, बच्चों में ठिग्नापन, कुपोषण एवं रक्ताल्पता दर में अगले तीन वर्षों में उत्तरोतर कमी लाना रहा। परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे ने कहा कि समस्त गतिविधियों का परियोजना व आंगनवाड़ी स्तर पर क्रियान्वयन किया है।

error: Content is protected !!