इटारसी। पुलिस ने ग्रामीण अंचलों से अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पथरोटा और डोलरिया थानांतर्गत यह अवैध शराब जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम घाटली के रावत मोहल्ला से पुलिस ने सुभाष पिता प्यारेलाल रावत 57 वर्ष को गिरफ्तार कर 19 पाव, देसी प्लेन जब्त की। शराब की कीमत 950 रुपए बतायी जा रही है। उधर डोलरिया थाना अंतर्गत गांव के तवा कालोनी जोड़ पर संतोष सिंह पिता करन सिंह राजपूत के कब्जे से 18 पाव देसी शराब प्लेन जब्त की। जब्त शराब की कीमत 900 रुपए बतायी जा रही है।