इटारसी। बारह बंगला में मंगलवार को सुबह एक ग्रामीण मजदूर युवक का शव मिला है। युवक की पहचान संजय पिता दीनदयाल प्रजापति 36 वर्ष के रूप में हुई है। युवक का भाई नयायार्ड में रहता है।
उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसका भाई संजय प्रजापति अपने ग्राम रोहना से प्रतिदिन इटारसी मजदूरी पर आता है। वह 27 जनवरी को रोहना से दैनिक मजदूरी के लिए इटारसी आया था। रात को वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी भाभी यानी संजय की पत्नी ने उसे इसकी सूचना 28 जनवरी को सुबह दी। जब उसने संजय के मोबाइल पर संपर्क किया तो किसी राहगीर ने मोबाइल पर बात करके बताया कि मोबाइलधारक मृत अवस्था में दुर्गा मंदिर के सामने बारह बंगला में पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।