घरों में सादगी से मना भगवान महावीर का जन्मोत्सव

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व को सकल जैन समाज द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण चल रही विशेष परिस्थितियों के चलते सोमवार को घरों-घर सादगीपूर्ण माहौल में परिवारजनों के साथ मनाया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच जैन मंदिरों के पट भी बंद हैं, जिसके चलते जैन समुदाय के धर्मावलंबियों ने भगवान महावीर जयंती जन्मोत्सव पर अपने-अपने घरों में ही भगवान महावीर की पूजन-अर्चन किया। इसके साथ ही शाम के समय स्थानीय जयस्तंभ चौक एवं अन्य स्थानों पर पहुंचकर श्रीप्रभावना भावना जैन समिति द्वारा लॉकडाउन की व्यवस्था बनाने में लगे नगर पालिका कर्मचारी एवं पुलिस जवानों सहित जरूरी कार्य से आने-जाने वाले लोगों को महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। समिति के अध्यक्ष अरविंद जैन ने बताया कि इस बार विशेष परिस्थिति में भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव को जैन समाज के लोगों द्वारा घरों में ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया है। इस अवसर पर अरविंद जैन, राजकुमार जैन, विकास जैन, नीरज जैन, दीपक जैन, जिनेंद्र मोदी, राजेश जैन, यश जैन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!