चलाया नर्मदा तट पर सफाई अभियान

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। नर्मदा तट पांसीघाट उमरधा में नर्मदा तट को पालीथीन मुक्त करने एवं घाट की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान रिपेरियन जोन पांसीघाट में गैप फिलिंग करने के लिए आम, आंवला, कटहल, अशोक इत्यादि के पौधे रोपे गये। संस्थाओं द्वारा वर्ष 2008 से नर्मदा तट पर पत्तों एवं आटे के दीपदान करने एवं घाटों को पालीथीन मुक्त घाट बनाने की मुहिम चल रही है जिससे श्रद्धालुओं में जागरूकता भी आई है। मां नर्मदा ग्राम विकास समिति बनखेड़ी, प्रखर ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी, नवसंकल्प सोशल वैलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा साफ सफाई एवं पौधारोपण किया गया। इस दौरान लक्ष्मीप्रसादमेहर, लीलाधर मेहरा, गोविन्द पटैल, नर्मदा प्रसाद दुबे, गजेन्द्र सिंह पटेल, शिवकांत पटैल, शिवम मेहरा समेत उमरधाग्राम के युवाओं ने श्रमदान किया।

युवाओं ने बांटे डस्टबिन
उमरधा ग्राम के युवाओं ने नर्मदा जयंती के पूर्व घाट पर लगने वाली दुकानों को कागज के डस्टबिन का वितरण किया गया। शिवकांत पटैल ने बताया कि माँ नर्मदा के तट पर सफाई रखने के उद्देश्य से ग्राम के युवाओं के साथ डस्टबिन का वितरण किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!