इटारसी। शनिवार को हाथ आए आरोपी युवक मो. आलिम को जीआरपी ने रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। सूचना के बाद परिजन भी आए हैं जो उसकी जमानत का इंतजार कर रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से गुटखा-पाउच और एक चाकू के साथ शनिवार को जीआरपी के हत्थे चढ़े दिल्ली निवासी 30 वर्षीय युवक मो. आलिम पिता मो. मुर्सलिनी खान को रविवार को जीआरपी ने आईपीसी की धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। दोपहर में दिल्ली से इटारसी आए आरोपी के परिजनों ने उसकी जमानत के प्रयास किए लेकिन बही का इंतजाम नहीं होने से आरोपी की जमानत नहीं करा सके। ज्ञात रहे कि आरोपी पिछले बीस-पच्चीस दिनों से घर से भागकर यहां अवैध वेंडर बनकर गुजारा कर रहा था।